कॉंग्रेस ने किया दो थानों पर विरोध प्रदर्शन, हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग।
WWW.BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन : इंग्लिश मीडियम स्कूल के निकट अज्ञात अपराधियों ने रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे युवा कोंग्रेस के सचिव राहुल राम उर्फ एलुआ की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली पिन पॉइंट पर इतने करीब से मेरी गई है कि सिर के अंदर धंस गई। चित्तरंजन पुलिस इंस्पेक्टर यतीन्द्रनाथ Dutta ने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों का अब भी पता नही चल पाया है।

लेकिन मृत युवक के पिछले रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह खुद भी उसपर चित्तरंजन और मिहिजाम थाने में भी कई मामले दर्ज थे। इससे संभावना जताई जा रही है कि उसके और उसके शागिर्दों के बीच किसी बात को लेकर बात बढ़ी और यह घटना घटी।

पुलिस ने तत्काल मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में आधा दर्जन अन्य युवकों के खिलाफ नमाजद प्राथमिकी दर्ज की है। जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस ने नामजद अभियुक्तों का नाम उजागर नही किया है। घटना के बाद सोमवार सुबह कोंग्रेसियों ने मिहिजाम और चित्तरंजन थाने पर प्रदर्शन किया और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। Report: Pankaj
















