वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए काम कर रही है संस्था

SALANPUR: कालीपाथर नवजीवन सेवा समिति (केएनएसएस) लगातार कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न तरह के राहत कार्य कर रही है। साथ ही बच्चों में अनुशासन, संस्कार भी भर रही है। इसी कड़ी में समिति ने रामचंद्रपुर चाइल्ड डेवलोपमेन्ट सेन्टर के बच्चों के बीच ड्रेस किट का वितरण किया। समिति के कोशाध्यक्ष सोहन लाल ने बताया कि समिति के सदस्यों की मदद से ही हम हर साल 367 बच्चों के बीच पोशाक वितरण करते हैं। हमारे कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं जिनसे हम लोगो को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। इस अवसर पर बच्चों ने कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समिति के प्रबंधक शानू कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। समिति के सचिव अवधेश कुमार ठाकुर, अध्यक्ष मधुसूदन मंडल ओर कई गणमान्य लोगों ने बच्चों और महिलाओं को पोशाक वितरण किया।














