Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

केंवटजाली में जुटे अपराध गोष्ठी के लिए पुलिस अधिकारी,फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें पुलिस अधिकारी-एसपी

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। पंकज। केवटजाली में बदलाव फाउंडेशन गांधी कुटीर में मंगलवार को अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि साइबर अपराध पर पिछले कई वर्षों से बेहतर काम हुआ है। पुलिस के भय से कुछ साइबर अपराधी भाग रहे हैं। साइबर अपराधियों ने अपराध भी छोड़ा है। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस का असर जिले में दिख रहा है। पुलिस की दबिश से दिसंबर महीने में करीब तीन दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है और जेल भी भेजे गये हैं। जिले में कुछ बड़ी अपराधिक घटनाएं हुई थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता से अपराधिक वारदातों का खुलासा कर लिया गया है। अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं। ट्रांसफॉर्मर के क्वायल चोरी की घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की सक्रियता से बंगाल में छिपे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी ने विभिन्न थानों में लंबित आपराधिक मामलों का ससमय निपटारा करने व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। थाने में आये फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ पीड़ित के साथ न्यायसंगत कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने थाना क्षेत्रों में स्थिति सामान्य रखने के साथ-साथ अपराध व अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। कहा कि जिले के लिए अच्छी बात है कि विभिन्न थानों के कई केस डिस्पोजल हो गए हैं।