ओम शर्मा,भारतटीवी.न्यूज़, जामताड़ा: अखिल भारतीय कांग्रेस ने आज पूरे देश में एकसाथ मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी जामताड़ा के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अगुवाई में एलआईसी और एसबीआई के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और वहां से पदयात्रा करते हुए एसबीआई मेन ब्रांच पहुंचे। जहां पदयात्रा नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। वहां कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी ने गौतम अडानी को एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हजारों करोड़ रुपए दे दिए, जो डूब गया है। डॉलर की कीमत बढ़कर लगभग ₹83 हो गई है। जब संसद में प्रधानमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली, जबकि वित्त मंत्री का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था सही है। जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने सवाल उठाया कि जनता और गरीबों के हजारों करोड़ों अडानी को मोदी जी ने दे दिए और वित्त मंत्री कह रही है कि देश में सब अच्छा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे शर्मसार करने वाली सरकार को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को। वहीं झारखंड प्रदेश प्रभारी सह प्रदेश महासचिव मदन महतो ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनवा कर इसकी जांच की जाए कि आखिर कितना रुपया पीएम मोदी ने अडानी को दिया है। देश को इसका जवाब चाहिए।















