Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कुछ आशा द्वारा पिछले 3 माह के एक भी संस्थागत प्रसव नही जबकि उनके क्षेत्र की महिलाओं का प्रसव किसी न किसी निजी संस्थान में हुआ

BHARATTV.NEWS,AYRANGABAD: जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर आशा और बीसीएम के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भाग लिया गया। उक्त समीक्षा बैठक में सभी आशा से पिछले माह में हुए संस्थागत प्रसव के संबंध समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम पाया गया कि कुछ आशा द्वारा पिछले 3 माह के एक भी संस्थागत प्रसव नही कराया गया जबकि उनके क्षेत्र की महिलाओं का प्रसव किसी न किसी निजी संस्थान में हुआ था अथवा घर पर ही प्रसव कराया गया था। ऐसा प्रतीत होता था कि कुछ आशा द्वारा उक्त कार्य में रुचि नही ली जा रही है। यह भी संभावना है कि महिलाओं को निजी संस्थानों में ले जाया जा रहा है जबकि सरकारी संस्थान में ईलाज की कोई राशि नही ली जाती है।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे आशा कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है जो पिछले 3 महीने से एक भी प्रसव लाभार्थियों को सरकारी अस्पताल में लेकर नहीं आए हैं। ऐसी सभी आशाओं पर कार्रवाई की जाएगी। पीएचसी प्रभारी को प्रत्येक मंगलवार आशाओं के साथ समीक्षा बैठक करने एवं ऐसी आशा कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया।

बीसीएम एवं बीपीएम को भी निदेश दिया गया कि जो आशा अच्छा कार्य कर रही है उन्हे सम्मानित करें किंतु जिनके द्वारा कार्य में रुचि नही ली जा रही है उन कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए।

आशाओं के साथ बैठक के लिए स्थल न होने की समस्या भी पीएचसी प्रभारी द्वारा बताई गई और कहा गया कि वर्तमान भवन की छत पर एक सभा के लिए स्थल उपलब्ध है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रस्ताव सिविल सर्जन के माध्यम से भेजने का निदेश दिया गया।