Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कार्यपालक ने कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान रखने की सलाह दी, कहा विकास कार्य में कोताही नहीं होनी चाहिए

कानगोई में 6 लाख के कार्य योजना की शुरुआत।

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 रेलपार कानगोई मोहल्ले में मंगलवार को नप अध्यक्ष कमल गुप्ता व कार्यपालक पदाधिकारी कामदेव दास ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य योजना निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पीसीसी निर्माण कर रहे रहमान कंस्ट्रक्शन को कई दिशा निर्देश दिया। निर्माण कार्य से संतुष्ट अध्यक्ष व कार्यपालक ने कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान रखने की सलाह दी। विकास कार्य में कोताही नहीं होनी चाहिए। अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के सभी वार्डों में नाली, पीसीसी सड़क और जरूरी निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में कराए जा रहे हैं। इस दौरान संवेदक दानिश रहमान ने बताया कि रेलपार कानगोई क्षेत्र में लगभग छह लाख की लागत से एक स्थान पर साढ़े तीन सौ फीट व दुसरे स्थान पर डेढ़ सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। मौके पर नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद समेत मोहल्ले के लोग मौजूद थे।