BHARATTV.NEWS, मिहिजाम: दिनांक 8 जनवरी 2023 को मिहिजाम कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार ओझा के नेतृत्व में लिट्टी चोखा (लिट्टी पार्टी) का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के लोग, जाने-माने बुद्धिजीवी सह व्यापारी वर्ग के सैकड़ों लोग हुए शामिल.मिहिजाम नगर में इस नए वर्ष 2023 में नई परि पाटी का जन्म हुआ जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को एक साथ एकजुट हो इस तरह के आयोजन में शामिल होते देखा गया.वही समाज के बुद्धिजीवियों के द्वारा यह कहा गया कि अलग अलग पार्टी की अलग अलग विचारधारा के वजह से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं किंतु इस तरह के आयोजन से सभी का एक साथ खड़े होना समाज में आपसी सौहार्द का एक बहुत अच्छा नमूना माना जा रहा है.

इस मौके पर मिहिजाम कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार ओझा के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर इस तरह के आयोजनों से हम समाज को एक साथ एकजुट होकर आपसी सामाजिक सौहार्द को बनाते हुए चलने का संदेश देना चाहते हैं जिस वजह से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आगे भी जरूरत पड़ने पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर एकजुटता का संदेश देने का काम हम सभी दलो के लोगों को करना चाहिए.














