उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार (भा. प्र. से.)ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सम्पूर्ण भारत में लाॅकडाउन घोषित है। राज्य सरकार के निदेशानुसार अन्य राज्यों में फॅंसे अप्रवासी मजदूरों/ छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों को राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों/अन्य स्थलों पर वाहनों के साथ दण्डाधिकारी भेजकर लाया जा रहा है। जामताड़ा जिला के प्रवासी मजदूर को चिकित्सक दल के परामर्शनुसार क्वारैंटाईन /होम क्वारैंटाईन किया जा रहा है।
इसी क्रम में कतिपय दूसरे जिला के प्रवासी श्रमिक भी जामताड़ा आ रहे है एवं कभी-कभी अधिक रात्रि हो जाने के कारण वे लोग उसी दिन अपने गृह जिला नहीं जा पा रहे है। फँसे व्यक्तियों को तत्काल रूप से आवश्यक सुविधा एवं आश्रय के लिए के रूप में उपयोग किया जाना है।इस हेतु उपायुक्त जामताड़ा ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,जामताड़ा एवं श्री प्रधान मांझी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, जामताड़ा को उक्त क्वारैंटाईन सेंटर सह ट्रांजिट होम के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया एवं निदेश दिया कि उक्त क्वारैंटाईन सेंटर सह ट्रांजिट होम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को सभी आवश्यक सुविधा जैसे खान-पान, पेयजल, बिजली (जेनरेटर सहित), शौचालय आदि उपलब्ध करायेंगें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जामताड़ा उक्त क्वारैंटाईन सेंटर सह ट्रांजिट होम में रूके हुए मजदूरों को कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने हेतु 24×7 तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जो उक्त केन्द्र में मजदूरों के आवागमन की विवरणी पंजी में संधारित भी रखेंगे।
उपरोक्त नामित प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त क्वारैंटाईन सेंटर सह ट्रांजिट होम में रूके हुए अन्य जिला के प्रवासी मजदूरों/लोगों उनके गृह जिला पहुँचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा जामताड़ा जिले के मजदूरों को गन्तव्य स्थान तक पहुँचाने हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे।उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जामताड़ा को निदेश दिया है कि बाहर से आने वाले मजदूरों को चिकित्सक दल द्वारा स्वास्थ्य जाँच के उपरांत ही उनके परामर्श के अनुसार क्वारैंटाईन/ होम क्वारैंटाईन करेंगे।उपायुक्त जामताड़ा ने उक्त सम्पूर्ण कार्य के वरीय प्रभार में श्री सुरेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता, जामताड़ा रहेंगे एवं अपने निगरानी में उक्त क्वारैंटाईन सेंटर सह ट्रांजिट होम का संचालन करायेंगे तथा समय-समय पर उपायुक्त को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे।














