Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कल 22 म्ई को मतगणना: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत हर चौक चौराहे पर जनता मजे ले लेकर कर रही चर्चा

BHARATTV.NEWS,JAMTRA: कल 22 म्ई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। जनता अपने अपने समर्थित उम्मीदवारों को जीतने की उम्मीद जताते हुए मंथन कर निश्कर्श निकाल रहे हैं।
उम्मीदवारों ने भी मत गणना में भाग लेने के लिए चुनाव अधिकारी से केंद्र में जाने के लिए प्रवेश पत्र भी हासिल कर लिया है। वे सब उत्सुक भी हैं कि चुनाव परिणाम उनके समर्थित उम्मीदवारों को विजय मिलेगी।
फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत हर चौक चौराहे पर जनता भी मजे ले लेकर चर्चा कर रही है।
इसी क्रम में फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी पंचायत में पालाजोरी लाहरबाड़ी चौक पर कुछ लोग एकत्रित हो कर इसी चुनाव परिणाम की संभावना बता रहे थे। लोगों का कहना था कि अब तो चुनाव सम्पन्न हो गया है।अब किसी को किसी पर कोई मनांतर नहीं है।हम सब यहीं पर रहेंगे। इसलिए कोई आपसी मतभेद अब नहीं रह गया है।जो भी जीतेंगे वे सब का मुखिया अवथा प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
जब कुछ लोगों से उनके अपने बारे में पुछा गया तो वहां पर कुछ उम्मीदवार बात करने से बचते हुए भाग गये। एक मात्र हिम्मत वाला मुखिया पद के उम्मीदवार छोटे लाल हेम्ब्रम ने जबाव दिया। छोटे लाल हेमरम ने कहा कि पालाजोरी पंचायत में औसत अस्सी प्रतिशत वोटरों ने वोटिंग की है। अब देखा जाय किसके पक्ष में अधिक वोटिंग हुई है।
जब उनसे उनके अपने बारे में पुछा गया तो छोटे लाल हेमरम ने आशा जाहिर करते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा। अब देर नहीं है। कल ही परिणाम लगभग दस बजे तक आ जायेगा।वे काफी आश्वस्त दिखे।