Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कल मृतकों की श्रद्धांजलि सभा एवं अरदास का होगा आयोजन, मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का प्रयास

BHARATTV.NEWS: रानीगंज / सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह बल एवं अन्य पदाधिकारी आगामी कल शुक्रवार को गिरिडीह बस दुर्घटना में मृतकों की अंतिम अरदास में शामिल होने जा रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह गिरिडीह से धार्मिक समागम में सिख श्रद्धालुओं द्वारा बस द्वारा रांची जाने के क्रम में श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 8 सिखों की मृत्यु हो गई थी उनकी अंतिम अरदास में शामिल होने जा रहे हैं। सरदार तेजिंदर सिंह बल ने कहा कि घटना काफी दुखदाई है ईश्वर के आगे किसी की नहीं चलती हम लोग मृतकों की अंतिम अरदास जो कि गिरिडीह गुरुद्वारा में होगी मृतकों की श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर उनकी आत्मा की शांति के लिए अरदास करेंगे एवं मृतकों के परिजनों से मुलाकात करके उनकी हर संभव मदद का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल अस्पतालों में भर्ती है रांची एवं हजारीबाग की सिख संगत घायलों के उपचार की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं प्रशासन भी हर संभव मदद का प्रयास कर रही है। अंतिम अरदास में बेनाचिटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव एवं सेवा खालसा दल के अध्यक्ष सरदार दलविंदर सिंह एवं परवलिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए गिरिडीह जा रहे हैं। बस दुर्घटना में गिरिडीह निवासी सरदार चरणजीत सिंह वाधवा की पत्नी सोनिया कौर गंभीर अवस्था में रांची अस्पताल में भर्ती थी। सरदार चरणजीत सिंह वाधवा ने कहा कि रांची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल एवं मरीजों के परिजनों के रहने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई तहे दिल से वे रांची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञ हैं सेवा का अपार भावना रांची की सिख संगत में देखी गई।