Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कर्नाटक के जीत पर जामताड़ा के कांग्रेसियों में हर्ष, चौक चौराहे पर की आतिशबाजी

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई बेहतरीन जीत का असर जामताड़ा में शुक्रवार को देखा गया पार्टी की जीत से जामतारा के कांग्रेसियों में काफी हर्ष है और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न भी मनाया। जिला कांग्रेस कमेटी एवं जामताड़ा नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के इंदिरा चौक पर विजय का जश्न मनाया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की.कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी युवा कांग्रेस तथा नगर कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे इस दौरान पार्टी समर्थकों ने कहा कि या राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का असर है लोगों ने भाजपा को न करना शुरू कर दिया है जिसका प्रमाण कर्नाटक चुनाव है जहां के मतदाताओं ने बता दिया की भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है जो कांग्रेस के समर्थन में खुलकर आने लगे हैं और आने वाले समय में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है वहां कांग्रेस बढ़-चढ़कर सीटे ले आएगी और सरकार बनाएंगे साथ जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि यह तो अभी झांकी है दिल्ली अभी बाकी है . 2024 के चुनाव में कांग्रेस आम जनता की सरकार बनाएगी . मौके पर दर्जनों पार्टी समर्थक मौजूद थे।