BHARATTV.NEWS, CHITRA: देवघर जिले के चित्रा कोयलांचल स्थित एसपी माइंस में छ सूत्री मांगों के समर्थन में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की तरफ से शनिवार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर सभा हुई। इसमें मोर्चा के संयोजक सह पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि करो या मरो की तर्ज पर चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने से ही सबों को न्याय मिलेगा ।
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आंदोलन करने पर प्रबंधन निंदा प्रस्ताव पारित या फिर मोर्चा के लोगों को झूठा मुकदमों पर में फंसा कर जेल भेज दे। उससे हमारे सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मजदूरों, विस्थापितों, बेरोजगारों समेत सभी लोगों को अधिकार मिलने तक जोरदार आंदोलन छिड़ता रहेगा। यहां किसी भी सूरत में बाहरी लोग दादागिरी नहीं कर पाएंगे। यहां का इतिहास रहा है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सभी एकजुट होकर उनका सफाया करते रहे हैं। हमें पूर्व में कुर्बानी देनी पड़ी है। जरूरत पड़ी तो लोग कुर्बान होने से भी पीछे नहीं हटेंगे। प्रबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी सावधान हो जाएं जो मजदूरों व स्थानीय लोगों के अधिकारों पर डाका डालते हैं। आगे कहा कि मजदूरों को प्रोन्नति व बेरोजगारों को आउट सोर्स कंपनी में रोजगार मिलना ही चाहिए। सभा का संचालन कर रहे एटक नेता पशुपति कोल ने कहा कि एसपी माइंस को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करने की जरूरत है। यह रिश्वतखोर, कमीशनखोर व भ्रष्टाचारियों के गिरफ्त में फंस गई है। झारखंड युवा मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर ने कहा कि स्थानीय लोग ही कोलियरी की दशा व दिशा तय करेंगे। सीटू सचिव रामदेव सिंह मजदूरों की लंबित प्रोन्नति पर सभा में जमकर बरसे। उल्लेखनीय है कि मजदूरों को प्रोन्नति बेरोजगारों को रोजगार समेत छ सूत्री मांगों के समर्थन में जुलूस निकाली गई । यह महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर सभा में तब्दील हो गई ।
क्या है 6 सूत्री मांगः समय पर श्रमिकों को पदोन्नत किया जाए, स्थानीय बेरोजगारों को संविदा में प्राथमिकता, श्रमिकों को शुद्ध पेयजल, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, कोलियरी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक, कोयला और डीजल चोरी पर अंकुश। इन सभी मांगों पर नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली । एटक सहायक सचिव होपना मरांडी, झाकोमयू शाखा अध्यक्ष निर्मल मरांडी, बलदेव महतो, मनीक यादव, पप्पू भोक्ता, पूरन दत्ता, सुबोध महतो आदि विभिन्न पर ट्रेड यूनियन के नेताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।














