Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कमलडीह में सर्पो की देवी माँ मनसा की पूजा धूमधाम से मनाई गई

कहीं बलि प्रथा का है प्रचलन तो कहीं सिर्फ फल-फूलों से होती है पूजा

नारायणपुर:नारायणपुर प्रखंड के कमलडीह में सोमवार को सर्पो की देवी माँ मनसा देवी की पूजा धूमधाम से मनाई गई। माँ मनसा पूजा को लेकर हर तरफ चहल पहल देखी गयी। बांग्लाभाषी समुदाय भी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। इसे काफी श्रद्धा के साथ मानते है। जिले के विभिन्न जगहों में विभिन्न तरीके से यह पर्व मनाया जाता है । फल प्रसाद से माँ की पूजा की जाती है। उसके बाद बलि देने की प्रथा है।श्रद्धालुओ ने मां मनसा की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद माँगा। मोके पर भीम रवानी, प्रदीप रवानी, सपना देवी, बरुण रवानी, राजीव रवानी आदि मौजूद थे।