Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कई नेताओं ने ली हम की सदस्यता

BHARATTV.NEWS: पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरिमामय उपस्थिति में मुकेश पांडये के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के बड़ी संख्या में नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री के हाथों हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । 
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुकेश पांडे के नेतृत्व में आए सभी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के नेताओं को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा नेताओं के हम पार्टी में शामिल होने से हमारी पार्टी की ताकत और बढ़ेगी । मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है । गरीबी हर जाति और धर्म के लोगों की सबसे बड़ी समस्या और गरीबों की समस्याओं को दूर करना हमारा लक्ष्य है हम पार्टी हर गरीबों का घर हो इसके लिए काम करेगी। जब तक हर गरीब का अपना घर के साथ उनके बच्चे को एक समान शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षा प्राप्त हो या हमारी पार्टी की प्राथमिकता है । हमारा स्लोगन है “बिहार के गरीब एक हो और भारत के गरीब एक हो” जिस दिन हम एक हो जाएंगे बिहार में और देश में सरकार हमारी होगी ।
मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री हमारी पार्टी के दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं और संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी काम कर रहे हैं । पार्टी समर्पित नेताओं को जल्द ही नई प्रदेश कमेटी में प्रदेश पदाधिकारी के रूप में पार्टी संगठन को मजबूत करने का दायित्व की तैयारी पूरी कर ली जाएगी । पार्टी संगठन में काम करने वाले हर एक कार्यकर्ताओं को संगठन और सरकार में काम करने का मौका मिलेगा ।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, राष्ट्रीय महासचिव इं देवेंद्र मांझी, प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सदस्यता प्रभारी अनिल रजक गीता पासवान आदि हम नेता सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल थे.