पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

ओम प्रकाश शर्मा ,आसनसोल: अगस्त 16, 2020 : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 15.08.2020 (शनिवार) को बड़े ही भव्य तरीके से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में 74 वें स्वतंत्रता दिवस को मनाया। सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने इस कोविड – 19 महामारी की स्थिति में सावधानीपूर्वक सामुदायिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।
अपने भाषण में सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने कहा कि भारतीय रेलवे यात्रियों व माल की किफायती परिवहन में और कश्मीर से कन्याकुमारी तथा उत्तर-पूर्व से गुजरात तक लोगों को जोड़ने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आसनसोल मंडल भारतीय रेलवे में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह पूर्व रेलवे का सर्वाधिक माल लदान (फ्रेट लोडिंग) वाला मंडल है। इस वर्ष, कोविड – 19 के दुष्प्रभाव के कारण, आसनसोल मंडल यात्री अर्जन के मद में राजस्व खो रहा है। फिर भी, मंडल लोडिंग को बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहा है और साथ ही, इस अवसर का सदुपयोग करते हुए दीर्घकालिक ट्रैफिक / पाॅवर ब्लॉक के अभाव में रुके हुए प्रमुख ट्रैक रखरखाव के कार्यों को पूरा कर रहा है।उन्होंने बताया कि कोविड स्पर्शोन्मुख रोगियों को सुरक्षात्मक तरीके से सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा उपकरणों के प्रावधान के साथ 2-3 सप्ताह के भीतर 25 आईसीएफ कोचों को कोविड कोच में परिवर्तित कर दिया गया। डीजल शेड अंडाल और टीआरएस शेड / आसनसोल ने ऐसी घड़ी में पूर्व रेलवे में सेनिटाइजर के निर्माण का बीड़ा उठाया, जब इन सामग्रियों की आपूर्ति काफी कम थी। जब पूरे भारत में संकट की स्थिति बनी हुई थी, उस दौरान उत्तर रेलवे से कपड़ा मिलने के बाद आसनसोल मंडल द्वारा अपने यहाँ 100 पीपीई का निर्माण किया गया। सिगनल एवं दूरसंचार विभाग विभाग द्वारा इनबिल्ट मोबाइल फोन के जरिये रिमोट नियंत्रित मेडिसिन ट्रॉलियों का निर्माण किया गया और वस्तुतः, आसनसोल मंडल ने हावड़ा मंडल के अनुरोध पर उनके ऑर्थोपेडिक अस्पताल को भी 02 रिमोट नियंत्रित मेडिसिन ट्रॉलियां दी। आसनसोल में 150+ श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को भोजन किट का वितरण किया गया और जसीडीह में समाप्त होनेवाली 37 ट्रेनों को सुव्यवस्थित ढंग से हैंडल किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर कुल 1429 स्टील बेंच उपलब्ध कराए गए हैं। 60 साल पुराने जर्जर जे.के.रोपवे सुरक्षा पुलों को ध्वस्त कर दिया गया।
आसनसोल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने कई लैंड मार्क काम पूरे कर लिए हैं; जैसे कि 05 पैदल ऊपरी पुलों (फुट ओवर ब्रिज) का गर्डर स्थापित किया, ब्रिज नंबर 436 पर आरसीसी गर्डर का बदलाव किया, वारिया स्टेशन स्थित पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) को पुनर्स्थापित करने का कार्य किया।
अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु मंडल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और कुल Rs. 11.5 लाख की राशि एकत्र किए गए, जिसके द्वारा स्काउट और गाइड/आसनसोल जिले की बहादुर टीम के माध्यम से सुंदरबन के अम्फान प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजी गई।
कोविड – 19 के प्रसार के कारण जिसके परिणामस्वरूप देशव्यापी लाॅकडाउन हुई, कोयला और सामान्य माल लदान बहुत प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद, यह उल्लेखनीय है कि बालू और पत्थरों की लोडिंग के क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान क्रमशः 1545% और 120% की विशाल वृद्धि दर्ज की है (11.08.2020 तक)। इसी क्रम में, इस मंडल के 09 स्टेशनों यथा आसनसोल, रानीगंज, अंडाल, दुर्गापुर, जसीडीह, मधुपुर, बैद्यनाथधाम, देवघर एवं बासुकीनाथ को प्रतिष्ठित ISO 14001: 2015 से प्रमाणित किया गया है।
संवेदनशील सुरक्षा के मोर्चे पर, “ऑपरेशन थंडर” के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल/आसनसोल मंडल के अधिकारियों और जवानों ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और 30 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिन पर आरपी (यूपी) अधिनियम के तहत कुल 35 मामले दर्ज किए गए। इसी क्रम में, 64 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी हुई Rs. 1,72,669/- मूल्य के रेलवे संपत्ति भी बरामद की गई। कोविड – 19 के इस संकट के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल/आसनसोल ने 26.03.2020 से 30.06.2020 तक गैर-सरकारी संगठनों (NGO) की मदद से 49,311 जरूरतमंद व्यक्तियों को तैयार भोजन और खाद्यान्न उपलब्ध कराया और कुल 226 श्रामिक स्पेशल ट्रेनों को सफलतापूर्वक एस्कार्ट किया गया, यात्रियों को सुव्यवस्थित ढंग से ट्रेन में चढ़ाया और उतारा गया।
इस अवसर पर मंडल सांस्कृतिक एसोसिएशन और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों द्वारा एक संक्षिप्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने अन्य विभागों की उपलब्धियों की भी प्रशंसा की। राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने 15.08.2020 को विभिन्न यात्री और कर्मचारी सुविधाओं का उद्घाटन किया। श्री सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) के सदस्यों के साथ आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 2 के हावड़ा छोर पर स्थित ऑक्सीजन पार्क के बगल में हाउस कीपिंग कर्मचारियों के लिए विश्रामगृह का उद्घाटन किया। मंडल रेल प्रबंधक ने हाइड्रोलिक क्रेन के साथ ओएचई निरीक्षण कार का उद्घाटन किया। मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल की गरिमामय उपस्थिति में ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ के सदस्यों द्वारा आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 2 पर पृथक लॉकर, वाटर प्यूरीफायर, ड्रेसिंग टेबल, पृथक स्नानकक्ष और शौचालय सहित सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग व नष्ट करने वाली मशीन की सुविधाओं से संपन्न 02 महिला कर्मचारी विश्रामगृहों का शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल की उपस्थिति में ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ के सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक / आसनसोल के कक्ष के बगल में नवीकृत वीआईपी कक्ष का भी उद्घाटन किया, जिसमें आरामदायक सोफे आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंडल रेल प्रबंधक, श्री सरकार ने ट्रैफिक कॉलोनी स्थित नवीकृत नीलकंठ पार्क और लोको कॉलोनी / आसनसोल स्थित विवेकानंद पार्क का भी उद्घाटन किया, जिसमें प्रातःकालीन भ्रमणकारियों के लिए पाथवे, पर्याप्त संख्या में स्लीप्स, बेंच, सी-साॅ, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध कराए गए हैं और साथ ही, नीलकंठ पार्क में “आयुष फूड एंड बेवरेज ऑन व्हील” स्टाल की व्यवस्था भी की गई है। श्री सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने नए रूप-सज्जा युक्त मंडल रेलवे अस्पताल कैंटीन का उद्घाटन किया, जिसमें रोगियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए बेहतर और स्वास्थ्यप्रद भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। मंडल अस्पताल के ओ.टी. कक्ष से संलग्न ओ.टी. मरीजों के परिवार हेतु विश्रामकक्ष के साथ-साथ किसी भी प्रकार के सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन करने के लिए नवीकृत सुसंपन्न सम्मेलन कक्ष का भी उद्घाटन किया।
श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आसनसोल जिले के ट्रैफिक कॉलोनी स्थित स्काउट्स डेन में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा यहाँ राष्ट्रीय एकता पर लघु सोलो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री एम.के.मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक और आसनसोल मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण, अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।














