BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन पुलिस ऐसी घटनाओं का न उदभेदन कर पा रही है औऱ न ही रोक पा रही है। बीती रात एरिया5 स्थित स्ट्रीट 42 में रेलकर्मी पंकज कुमार उर्फ पिंटू के आवास पर चोरों के दल ने हमला बोल कर हजारों रुपये मूल्य की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि क़वार्टर के सामने गैरेज शेड से चोरों ने दो साईकल, 3 जोड़े नए जूते, औऱ 2 नए जैकेट उड़ा ले गए है। घटना के वक़्त सभी सो रहे थे।
महिला ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
मिहिजाम। थाना क्षेत्र के हिलरोड निवासी महिला रजनी सोनी ने शेखपुरा बिहार निवासी अपने पति प्रमोद कुमार सास ललिता देवी ननंद सोनम देवी और देवर गोलू कुमार के विरुद्ध जामताड़ा न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का केस दायर किया है। जामताड़ा न्यायालय के आदेश पर थाना कांड संख्या 2/22 के तहत भादवि की धारा 341, 323, 379, 452, 498ए, 34 दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मुर्गाटोना के ग्रामीण ने लगाया मारपीट औऱ रंगदारी मांगने का आरोप।
मिहिजाम: थाना क्षेत्र के मुर्गाटोना निवासी माधव मंडल ने गांव के ही गुनाधर मंडल और नवतरन मंडल पर मारपीट, गाली-गलौज एवं रंगदारी करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 3/22, भादवि की धारा 323, 341, 379, 504, 386, 34 दर्ज कर छानबीन में जुट गई है














