भारतटीवी.न्यूज नेटवर्क। चालाकी से एक से अधिक पैन कार्ड बनवाकर टैक्स चोरी तथा बैंकों के साथ धो,ााधड़ी करनेवालों का अब खैर नहीं है। भारत सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू करने का मन बना लिया है। इसके लिए आयकर विभाग अगले साल 31 मार्च के बाद ऐसे लोगों की जानकारी जुटाने की तैयारी में है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर तथा टीवी9 भारतवर्श खबर की मानें तो मुताबिक जिन पैन कार्ड को 31 मार्च तक आधार कार्ड से लिंक नहीं किया जाएगा वे बंद हो सकते हैं ऐसे अभी 18 करोड़ पैन कार्ड हैं। खबर में बताया गया है कि जून महीने तक देश में 50.95 करोड़ पैन कार्ड होल्डर्स थे लेकिन उनमें से सिर्फ 6.48 करोड़ लोगों ने ही इनकम टैक्स रिटर्न भरा था। बताया गया कि उनमें से सिर्फ 1 करोड़ 50 लाख ही इनकम टैक्स देते हैं बाकी 4.98 करोड़ लोग आईटीआर भरते तो हैं लेकिन जीरो टैक्स लायबिलिटी दिखा देते हैं। माना जा रहा है कि कई लोग ऐसे हैं जो कई पैन कार्ड इस्तेमाल करते हैं ऐसा करके वे बड़े लेन.देन को छिपाकर टैक्स देनदारी से स्वंय को बचा लेते हैं। विदित हो कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री ने कम इनकम टैक्स पर चिंता प्रकट की थी। जिसमें उन्होने कहा था कि भारत की 130 करोड़ की आबादी में सिर्फ 1.5 करोड़ लोग ही आयकर भरते हैं।
एक से अधिक पैन कार्ड बनवाकर सरकार तथा बैंक को चूना लगानेवालों का अब खैर नहीं













