BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। गुरुवार को दो अलग अलग वार्ड में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांती देवी ने नारियल फोड़ कर पीसीसी निर्माण कार्य का आरम्भ किया। रेलपार वार्ड संख्या छह में सिह कंसट्रक्सन के लगभग छह लाख की प्रकल्पित राशी से पांच सौ मीटर पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर अध्यक्ष कमल गुप्ता व उपाध्यक्ष शांती देवी ने संतोष जताते हुए कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को कहा। पीसीसी सड़क निर्माण स्थल के पास के लोगों से कार्य पर निगरानी करते हुए अच्छी सड़क बनवाने का जिंमा सौपा। वार्ड संख्या चार में पीसीसी सड़क निर्माण का आरम्भ करने के दौरान सड़क निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जताया। गुणवत्ता में अनियमितता को देख अध्यक्ष भड़क गये। अध्यक्ष ने गुणवत्ता को सही करने के बाद पीसीसी ढलाई करवाया। मौके पर संवेदक अतिकुर रहमान, दीपू, ने बताया कि लगभग दो लाख 50 हजार के प्रकल्पित राशी से लगभग ढाई सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।














