Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एक महीने में भूकंप के झटकों से तीसरी बार दिल्ली-एनसीआर हिला

नई दिल्ली। देष में कोरोना संकट को लेकर लोग घरों में रहने को मजबूर हैं और उपर से भूकंप के झटकों से दिल्ली के लोग परेशान हैं। विभिन्न माध्यमों से पहले से ही आशंका जतायी जा रही थी कि भूकंप आनंे वाला है। जो अब सच साबित हो रहा है। कोरोना संकट के बीच एक बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगे। दिल्ली में पिछले 1 महीने में यह तीसरी बार है जब राजधानी में भूकंप के झटके लगे हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जाता है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र था।