Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एक दिवसीय केसीसी वितरण मेगा कैम्प का आयोजन

JAMTARA: प्रखण्ड सभागार फ़तेहपुर में झारखंड सरकार के कृषि , सहकारिता एवं पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय केसीसी वितरण मेगा कैम्प का आयोजन संजुक्त रूप से जिला परिषद अध्यक्षा , जिला परिवहन पदाधिकारी जामतारा, प्रखंड प्रमुख , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फ़तेहपुर एवं अंचलाधिकारी फ़तेहपुर द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित करके किया गया।
आज के कैम्प में फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत सभी बैंक द्वारा कुल मिलाकर एक करोड़ 15 लाख 10 हज़ार रुपये मात्र कृषि लोन का वितरण किया गया। इस अवसर कृषि पदाधिकारी हरिपद रुई दास, सभी बैंक के शाखा प्रवन्धक , जनसेवक एवं आम किसान उपस्थित थे।