Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एक दिवसीय केसीसी मेगा शिविर का आयोजन

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज दिनांक 28-07-22 को प्रखण्ड सभागार फतेहपुर में एक दिवसीय के सी सी मेगा शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रखण्ड प्रमुख अरविंद मुर्मू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक के द्वारा संजुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।
आज के शिविर में फतेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत कुल 7 बैंक द्वारा कुल 170 किसानों जे बीच एक करोड़ अठत्तर हजार रु का ऋण वितरण किया गया। एस बी आई फतेहपुर 14.78 लाख,एस बी आई बिंदापथर 10 लाख,एस बी आई प्लाजोरो 18 लाख, भी जी बी फतेहपुर 28 लाख, मोहनाबाँक 12.5 लाख, इंडियन बैंक 10 लाख, बैंक ऑफ इंडिया 7.5 लाख का ऋण वितरण किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा वताया गया कि पीएम किसान से आच्छादित एवं सभी बिरसा किसान को के सी सी ऋण से जोड़ना है।
इस अवसर पर प्रभरीं प्रखण्ड किसान पदाधिकारी श्री हरिपद रुई दास, बीटीएम नरेश साह, सभी बैंक मैनेजर , किसान मित्र एवं आम ग्रामीण उपस्थित थे।