भारतीयों का अलौकिक और ऐतिहासिक प्रकाश पर्व
प्रधानमंत्री के अपील पर 130 करोड़ भारतीयों ने कोरोना के खिलाफ दीये जलाकर एकजुटता दिखायी
भारतटीवी.न्यूज। आज रविवार की रात 9 बजे भारतीयों ने 9 मिनटों तक दीये जलाकर अलौकिक और ऐतिहासिक प्रकाश पर्व मनाकर पूरे दुनिया को अपनी एकजुटता दिखायी और मानवजाति को प्रकाशित रहने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी के अपील पर लगातार करोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीयों का साथ मिल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री की माताजी, सुरेश रैना, किरण वेदी, उपराष्ट्रपति, अभिनेता अनिल कपूर, अभिनेता अक्षय कुमार आदि ने भी दीये जलाये।
वहीं मिहिजाम संवाददाता के अनुसार मिहिजाम, रूपनारायणपुर, चित्तरंजन, एवं सालानपुर में भी बड़े उत्साह के साथ लोगों ने दीये जलाए और शंख भी बजाये गये। दुकानों से मोमबत्ती के पैकेट रविवार शाम तक खत्म हो गये। बनजमिहारी कोलयरी के पहाड़ों को भी लोगों ने प्रकाशित किया। वहीं सालानपुर के कई स्थानों में लोगों ने सुखे पेड़ों पर आग जलाकर भी अपने जोष को प्रदर्शित किये।


























