Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एक इंच ज़मीन बनने में लाखों वर्ष लगते हैं: उपनिदेशक (शष्य )बीज

ओम शर्मा,भारतटीवी.न्यूज़, गया : खरीफ महाभियान 2023 जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन गया संग्रहालय भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गया कृषि विभाग के पूर्व कृषि ज़िला पदाधिकरी सह राज्य के उपनिदेशक (शष्य )बीज बिहार के मनोज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर ज़िला कृषि पदाधिकरी सुदामा महतो सहित Other अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कर्मशला को संबोधित करते हुए कृषि ज़िला पदाधिकरी सह राज्य के उपनिदेशक (शष्य )बीज बिहार के मनोज सिंह ने कहा कि एक इंच ज़मीन बनने में लाखों वर्ष लगते हैं। इसलिए इसकी महता को समझिए और किसानों को सही मार्गदर्शन कर गया जिले को राज्य में प्रथम स्थान दिलाने का काम करें। जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने कहा की जो किसान बीज लेकर बीज को खेत में बुआई कर खेती करें वैसे किसानों को ही बीज देने का काम करें।