Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एक अच्छे अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत होती है: हेमन्त सोरेन

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट स्वरूप दी

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बोकारो के नवनियुक्त उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की।  मुलाकात के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट स्वरूप दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अच्छे नेतृत्वकर्ता व अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं, बल्कि दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह हर मुश्किल हालत से जूझ ना सिर्फ देश की अग्रणी सेवा (आईएएस) के लिए चयनित हुए बल्कि खेल के क्षेत्र में भी इन्होंने देश का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया। मुझे पूरी उम्मीद है कि बतौर उपायुक्त बोकारो वे जनता की पूरी तन्मयता से  सेवा करते हुए राज्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है।