जामताड़ा (फतेहपुर): फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के पालाजोरी स्वास्थ्य उपकेन्द्र में शुक्रवार को एएनएम निर्मला देवी के द्वारा पोषक क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य सहीया को क्ई तरह की दवा उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य उपकेन्द्र में सम्पन्न किया गया साथ ही वहां पर आये हुए क्ई लोगों को कोरोना वैक्सीन टीका लगाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सहीया तैतरी देवी, कम्प्यूटर आपरेटर सन्तोष कुमार भण्डारी, सरस्वती देवी ,सुमित्रा देवी,श्यामली देवी,आंगनबाड़ी सेविका जानकी देवी कर्मचारी उपस्थित थे।














