Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उमा शंकर सिंह धनबाद के 50वें उपायुक्त बने

उमा शंकर सिंह ने निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार से धनबाद के 50वें उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया।

धनबाद। उमा शंकर सिंह ने निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार से धनबाद के 50वें उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। साथ ही उन्होंने काम भी शुरू कर दिय। कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 38 तथा 41 अंतर्गत जिन क्षेत्रो को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया था उन्हें अब मुक्त कर कर्फ्यू निरस्त करने का आदेश दिया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु तोपचाची प्रखंड के रेलवे क्वार्टर न्यू कॉलोनी, निरसा अंचल के सालुक चपड़ा पंचायत, गोविंदपुर अंचल के अमरपुर तथा छोटा पिछड़ी मौजा के विभिन्न क्षेत्रों को सील कर कर्फ्यू लगाया गया है।

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 26, 28, 32 तथा बाघमारा प्रखंड के माटीगढ़ा मौजा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों को सील कर कर्फ्यू लगाया गया है। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नगर 1-15 जुलाई तक नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता एवम सैनीटाईजेसन का कार्य किया गया। वैश्विक महामारी के दौर में सफाईकर्मियों का कार्य सराहनीय है। जिला प्रशासन कि ओर से सभी सफाईकर्मियों, नगर निकाय के कर्मियों तथा सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया है।
कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से केंदुआ, सिजुआ, कतरासगढ़, कांको मोड तथा तेतुलमारी इत्यादि क्षेत्रो में लोगो को COVID-19 के संक्रमण से बचाव एवम रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया। सभी से अपील है कि यदि सर्दी, बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।