आज दिनांक 11.05 20 20 को उप विकास आयुक्त जामताड़ा नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत दुलाडीह पंचायत के दुलाडीह गांव में मनरेगा अंतर्गत लभूक साहेब लाल हासदा का तालाब निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी मजदूर कोविड 19 के आलोक में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मुंह और नाक में मास्क गमछा बांध के कार्य कर रहे थे। साथ ही तालाब निर्माण स्थल के पास सैनिटाइजर हाथ धुलाई के लिए साबुन ,पीने की पानी मेडिकल किट, इत्यादि कार्यस्थल के शेड में पाए गए।
उपविकास आयुक्त के द्वारा कार्यस्थल पर मजदूरों के बीच मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही मजदूरों के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करने हेतु उपविकास आयुक्त के द्वारा कार्य स्थल पर मजदूरों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा सभी मजदूरों को समय समय पर हाथ साफ सफाई करने एवं दूरी बना के कार्य करने का निदेश दिया गया। कार्यस्थल में कनीय अभियंता सौरभ भैया से कार्य की मापी कराया गया। निर्धारित समय सीमा के अंदर तालाब निर्माण को पूर्ण करने हेतु एवं अन्य ग्रामीणों को हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना लेने का निदेश दिया गया एवं प्रत्येक ग्राम में पांच योजना चलाने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर DRDA परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ,बीपीओ टिंकू कुमार ,सहायक अभियंता कुमार अनुराग, कनीय अभियंता सौरभ भैया ग्राम रोजगार सेवक नगमा बानो ,मुखिया दिनेश मुर्मू उपस्थित थे।
















