Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उप मुखिया का चयन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने की मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ बैठक

BHARATTV.NEWS, रानीश्वर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में निर्वाची पदाधिकारी नूपुर कुमारी ने उप मुखिया की चयन को लेकर मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की हैं। बैठक में प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी बिश्व नाथ सिंह , प्रखंड ब्रभरी पंचायत राज पदाधिकारी हरि साधन दत्त मौजूद थे।

निर्वाची पदाधिकारी ने नव निर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका के द्बारा उप मुखिया चयन हेतु पंचायत वार तिथि निर्धारित करने की जानकारी दी हैं ।यहां प्रखंड के सभी17 ग्राम पंचायत में 16- 21 तक उप मुखिया का चयन पंचायत भवन में किया जाना हैं । निर्वाची पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को पंचायत भवन की साफसफाई पेयजल, एवं शौचालय की सफाई हेतु अलग से चिट्ठी निर्गत की हैं ।साथ ही सभी पंचायत भवन में चुनाव के दिन बिधि ब्यबस्था हेतु पुलिस वल प्रतिनियुक्ति हेतु थाना प्रभारी संजय कुमार से आग्रह की हैं ।बैठक में सभी नव निर्वाचित मुखिया एवं बार्ड सदस्य मौजूद थे ।बैठक में पूर्व प्रमुख सह बाँसकुली पंचायत के मुखिया अशोक किस्कु ,राँगालिया पंचायत के मुखिया जिशु बास्की सादीपुर के मुखिया मर्शिला मरांडी दक्षिण जोल के अनिता मुर्मू ,कुमिरदहा के खुदीराम मोहली गोबिंदपुर के रानी मरांडी बिलकांदी के सहदेब किस्कु बृन्दाबनी के किरण देबी ,हरिपुर के मंटू सिंह पहाड़िया महुलबोना के मुनमुन मरांडी आसनबनी के मनीषा मरांडी के साथ वार्ड सदस्य भैरव बागति , सौरव दलुई असगर अली ,बपन मंडल दुर्गा घोष ,प्रशांत मोहली ,अजय कुमार सिंह ,साधन दत्त पिंटू दत्त,मौजूद थे ।