Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उपायुक्त द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में 13 पंचायत सचिवों को दिया गया नियुक्ति पत्र

उपायुक्त ने सभी दलपतियों को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्ति मिलने पर दीं शुभकामनाएं।

BHARATTV.NEWS,JAMTARA:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में 15 दलपतियो को पंचायत सचिव पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उपायुक्त ने सभी नव नियुक्त पंचायत सचिव से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि आप सभी जिला पंचायत कार्यालय में योगदान दें। पश्चात आप सबों को 10 .04.23 से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। आप सभी बेहतर तरीके से ग्रहण करें ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं अन्य कार्यों मैं अपना बेहतर योगदान दे सके।

वहीं जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रधान माझी ने भी सभी को योगदान एवं प्रशिक्षण आदि के संबंध मैं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही बताया गया कि योगदान के समय उन्हें असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

इनको मिला नियुक्ति पत्र

  1. श्री दुःख हरण मंडल
  2. श्री प्रदीप कुमार भट्टाचार्य
  3. श्री सरकार मंडल
  4. श्री जगदीश मंडल
  5. श्री उत्तम पाल
  6. श्री अजय कुमार मंडल
  7. श्री संतोष कुमार मंडल
  8. श्री योद्धापति मंडल
  9. श्री तारापद मंडल
  10. श्री गुलजार मंडल
  11. श्री तपन कुमार मंडल
  12. मो0 मुबारक अंसारी
  13. श्री बिमल कुमार साधु

इनकी रही उपस्थिति

वहीं इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, कार्यालय के प्रधान लिपिक श्री रामविलास पंडित सहित सभी नवनियुक्त पंचायत सचिव उपस्थित थे।