JAMTARA: खमारवाद पंचायत के ग्राम गुलुडुमरिया में 3 एकड़ में बिरसा हरित आम बागवानी योजना का गड्डा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में एक गड्डा से दूसरे गड्डा के दूरी का ध्यान देने के लिए कनीय अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया गया.

ग्राम खमारवाद में 2 लाभुकों का आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया गया, खमरबाद ग्राम में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से मिलकर निर्धारित समय के अंदर आवास पूर्ण हेतु कहा गया, पंचायत सिमलडुवी के खमरचक ग्राम में कुल 9 प्रधानमंत्री आवास के लाभुक से मिलकर आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकरी श्री मुकेश कुमार बाउरी, प्रखण्ड समन्वयक राकेश महतो, कनीय अभियंता चंद्र देव मुर्मू, पंचायत सचिव सुधीर महतो , रोजगार सेवक गौतम दास, विजय सर्मा , दामोदर महतो आदी उपस्तित थे।














