Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उत्तर प्रदेश चुनाव सहित कई मामलों को लेकर मांझी-सहनी की हुई मुलाकात-दानिश

पटना 24 दिसंबर 2021 ( शुक्रवार ) : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना सरकारी आवास पर वीआईपी के अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी जी की मुलाकात दोपहर लगभग 3:00 बजे के करीब हुई यह मुलाकात हुई । यह मुलाकात लगभग 1 घंटे 20 मिनट की थी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात को लेकर बयान दिया कि यह मुलाकात राज्य सरकार के कार्यों, सरकार के आयोग बोर्ड एवं समितियों के गठन ,अधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश चुनावों में हम और वीआईपी के एक साथ चुनावी गठजोड़ के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि ऐसे भी हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी जी की मुलाकात एवं बातें आए दिन होती रहती हैं, ऐसे में आने वाल नए वर्ष में दोनों पार्टियों के नेता अपनी नीतियों को लेकर जनहित में मुलाकात की।