जामताड़ा (फतेहपुर): फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आज कोरोना रोधी टीका लगवाया गया। आज के इस शिविर में कुल 30 बच्चों का टीकाकरण किया गया। मौसम खराब रहने के कारण बच्चे कम संख्या में शिविर में पहुंच पाए थे।
शिविर में ए एन एम सुनिता कुमारी, कम्प्यूटर आपरेटर सन्तोष कुमार भण्डारी, स्वास्थ्य सहीया एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।















