Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उज्जवल चटर्जी ने बंग ध्वनि योजना के तहत लोगों को लाभ बताने के लिए वार्ड 18 में पदयात्रा किया

KULTI: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे.जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी दल लोगों को लुभाने में लगी हुई है। इसी दौरान कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी ने बंग ध्वनि योजना के तहत लोगों को उसका लाभ बताने के लिए वार्ड नंबर 18 में पदयात्रा किया। इस दौरान उपस्थित थे कुल्टी युवा तृणमूल सभापति बाभन मुखर्जीए मीर हासिमए जतिन गुप्ताए महेश्वर मुखर्जीए तपन मंडलए उज्जवल मंडलए इत्यादि तृणमूल समर्थक गण। मौके पर विधायक उज्जवल चटर्जी ने द्वारे द्वारे लोगों को पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सभी उपलब्धियों को बताया साथ ही उनसे सवाल किए जाने पर जब पूछा गया कि कुल्टी के कुछ पार्टी के लोगों ने जो इस्तीफा दिया है क्या वह फिर से तृणमूल में जितेंद्र तिवारी की तरह वापस आएंगे तो इस विषय पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।