BHARATTV.NEWS,KOLKATA:“इटरनलशाइन”थीम पर, ईसीएल के डिसरगढ़ क्लब में महिला अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला काआयोजन किया गया, जिसका विषय था“अवेकनिंग इमोशनल इंटेलिजेंस फॉर कोलैबोरेशन एंड सक्सेस”।इस कार्यशाला का उद्घाटन ईसीएल की निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं ने किया, इस दौरान वहाँ पर ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एवं ईसीएल के मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों सेआयीं महिला अधिकारीगण उपस्थित थीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक कार्मिक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि“शक्ति हम सबमें अंतर्निहितहै, हमें आवश्यकता है बस उसी शक्ति को महसूसकरने की। दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, एवं सभी को उस परिवर्तन के साथ समन्वय बनाने कीआवश्यकता है। अपने वक्तव्य केअंत में उन्होंने कार्यशाला के महत्व पर जोर देते हुये प्रत्येक प्रतिभागी कोउपरोक्त कार्यक्रम सेअधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यशाला के लिए विशिष्टअतिथियों तथा वक्ताओं के रूप में श्रीमती अन्नपूर्णा ए.मानव संसाधनऔर प्रशासन अध्यक्ष एफ़आईएमई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं प्रोफेसर श्रीयूकेबंदोपाध्याय’ पूर्व रजिस्ट्रार, आईआईएसडब्लूबीएम कोलकाता को,उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालनेऔर व्याख्यान देने के लिएआमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम के दौरान दोनों ही वक्ताओं ने , अत्यंत ही रोचक एवं सहज तरीक़े से“इमोशनल इंटेलिजेंस” के विषय पर अपने विचार रखे।
उक्त कार्यशाला में नेतृत्व क्षमता में वृद्धि, टीम के प्रदर्शन में वृद्धि, निर्णय लेने में सुधार, व्यावसायिक तनाव में कमी, कर्मचारियों केसंस्था छोड़ने में कमी लाने और व्यक्तिगत कल्याण में वृद्धि एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। यह एक परस्पर संवादात्मक सत्रथाऔर वक्ताओं तथा सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा।








