
आसनसोल, 19 नवंबर, 2020 : सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने आज भारत के पूर्वी क्षेत्र में रेल और कोयला उद्योगों के सतत विकास को केंद्रित करके आयोजित एक “रेल-कोल सिनर्जी की संगोष्ठी” में भाग लिया, जिसका आयोजन मुख्य प्रबंध निदेशक/ईसीएल द्वारा दिसरगढ़ क्लब, ईसीएल में किया गया था। आज 19.11.2020 को संपन्न इस संगोष्ठी में श्री पी.एस. मिश्रा, मुख्य प्रबंध निदेशक/ईसीएल, सांकतोड़िया स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) मुख्यालय के निदेशकगण, मुख्य सतर्कता अधिकारी/ईसीएल उपस्थित थे।
इस संगोष्ठी में चालू वर्ष के लिए ईसीएल के कोयला लोडिंग निष्पादन तथा सीआईएल द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उठाए जा रहे योजनाबद्ध कदमों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही, आगे कोयले की लोडिंग में कैसे वृद्धि की जाए इन मुद्दों का विश्लेषण किया गया। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल ने कोयले की लोडिंग में गिरावट के कारणों व क्षेत्रों तथा लोडिंग की भरपाई की रणनीति के बारे में सुझाव दिया। श्री सरकार ने ईसीएल प्राधिकारियों को रेलवे की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और पुष्टि की कि रेलवे ईसीएल की ओर से नई मांगों को पूरा करने के लिए रोलिंग स्टॉक के साथ हमेशा तत्पर है।
श्री शांतनु चक्रवर्ती, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और सुश्री अंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से प्रतिनिधि तथा अतिथि वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने ईसीएल की दृष्टिकोण से लोडिंग बढ़ाने और साथ ही पर्यावरण के बचाव हेतु कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बातें रखी।
RAIL – ECL SYNERGY ORGANISHED BY ECL
Asansol 19 November: Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager, Asansol Participated in the Seminar on Rail-Coal Synergy towards sustainable growth of rail and coal industries in eastern region of India which was organised by CMD/ECL at Dishergarh Club, ECL. Shri P.S.Mishra,CMD/ECL, Directors of Eastern Coalfield Limited (ECL) Head Quarter at Sanctoria, CVO/ECL were present in this seminar today on 19.11.2020.
In this seminar, coal loading performance of ECL for the current year and steps being planned to achieve Target set by CIL was discussed in detail. Points were analysed on how to increase coal loading even further. Causes and areas of shortfall in coal loading and strategy to make up the loading were suggested by Shri Sumit Sarkar, DRM/Asansol. Shri Sarkar assured ECL authorities of every possible help from railway’s side and confirmed that railways is with rolling stock for tackling fresh demands from ECL.
Shri Shantanu Chakraborty/Sr.DOM and Ms. Anjan/DCM were also represented Asansol Division of Eastern Railway and participated as Guest Speaker. They raised some valuable points from ECL’s point of view for increasing loading and also protecting environment.















