Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ईसीएल के आला अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता में कई मुद्दे पर बनी सहमति

BHARATTV.NEWS, CHITRA: पश्चिम बंगाल के डिसरगढ स्थित ईसीएल मुख्यालय सक्टोरिया में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पांडा, तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता के साथ पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह की मंगलवार को लंबी वार्ता हुई। इसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी।वार्ता में कोलियरी के विकास व विस्तार, विस्थापितों की समस्या, सीएसआर के तहत विकास कार्य, कोलियरी के कामगारों की प्रोन्नति, डीएमएफटी फंड सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएसआर के तहत स्थानीय डीएवी विद्यालय में आठ कमरे का निर्माण, पुराने भवन की मरम्मति, स्मार्ट क्लास चलाना, अतिरिक्त बस, ईसीएल के साथ डीएवी की एमओयू आदि कई बातों का जिक्र किया गया। बताया कि डीएवी के साथ तीन वर्ष का एमओयू था। वह समाप्त हो गया है। नए सिरे से एमओयू किया जाएगा । आगे कहा कि चितरा और उपरबंधा सड़क मरम्मति व मजबूती करण, कई स्थानों में हाई मास्ट लाइट लगाने का उल्लेख वार्ता में किया गया। बातचीत का हवाला देते हुए विधायक सिंह ने कहा कि सीएमडी पांडा के साथ प्रायः सभी मुद्दों पर सहमति बनी। कहा कि डीएवी विद्यालय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। उस से निजात दिलाने की भी बातचीत हुई। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अगले वित्त वर्ष में मई माह तक सभी लंबित प्रोन्नति के मामले को सुलझा लिया जाएगा। तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता के साथ हुई वार्ता का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि ताराबाद जमुआ, तुलसी डाबर, खून समेत कई अन्य गांवों में कोलियरी के विकास के लिए आउट सोर्स की कंपनी से कोयला का पैच निकाला जाएगा। वार्ता के दौरान उनके साथ मजदूर नेता अरुण कुमार महतो, अभिषेक कुमार, सुकुमार मंडल व अन्य मौजूद थे।