Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

“इस देश में अल्पसंख्यक भाइयों को सिर्फ वोट देने की मशीन बना कर रख दिया”

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज आजसू पार्टी जामताड़ा इकाई के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनवर सौदागर के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक नौजवान साथियों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर अपने आवासीय कार्यालय में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने अल्पसंख्यक नौजवान साथियों को पार्टी का झंडा देकर पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्य किया. इस मौके पर नौजवानों को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी कांग्रेश पार्टी और तथाकथित सेकुलर पार्टियों ने इस देश में अल्पसंख्यक भाइयों को सिर्फ वोट देने की मशीन बना कर रख दिया है ।आज भी अल्पसंख्यक गांव में पानी ,बिजली और शिक्षा का घोर अभाव है, बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपने गांव को छोड़कर रोजी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक जो अल्पसंख्यक समुदाय से ही आते हैं, आज तक अल्पसंख्यकों के लिए कभी भी शिक्षा और रोजगार के लिए कोई भी पहल नहीं किया, सिर्फ चुनाव के समय इसे वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया और कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ ठगने का कार्य किया। अभी समय है हमारे मुस्लिम नौजवान भाइयों को सचेत रहने की जरूरत है, की सिर्फ वोट की राजनीति से अपने को ऊपर उठा कर जामताड़ा का विकास कौन कर सकता है, इस पर विचार करने का समय आ गया है। आप नौजवान लोग खुद चिंतन करिए की स्थानीय विधायक क्यों नहीं बेहतर तालीम और रोजगार के लिए प्रयास किया, वह सिर्फ समय पर जात और इस्लाम के नाम पर मुस्लिम भाइयों को ठगने का कार्य किया। आप सभी नौजवान साथी आज से इस दिशा में पहल करके जामताड़ा में विकास के दरवाजे खोलने के लिए एकजुटता के साथ आगे आइए। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो जी का एक ही सोच है आदिवासी मूलवासी और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को कैसे बेहतर कर सकें इस पर प्रयास करते रह रहा है। इस मौके पर तस्लीम अंसारी अनवर अंसारी असगर अंसारीकासिम अंसारी मजीद अंसारी महमूद अंसारी तनवीर आलम तस्लीम अंसारी नवाब अंसारी मनीर अंसारी असगर अंसारी मौजूद थे . REPORT.D. SINGH