रूपनारायणपुर में कल से सभी दुकानें खुलेंगी, दोपहर 2 बजे के बाद बंद रहेंगी दुकानें
सभी दुकानें खुलने से बाजार में बढ़ेगी भीड़ ऐसे में आइये जानते हैं दुकानदारों से कि कोरोना से लड़ने के लिए वे कितना हैं तैयार

रूपनारायणपुर। कोरोना काल में लाॅकडाउन के बीच कल रविवार से रूपनारायणपुर के लगभग 1 हजार सभी प्रकार के दुकानें खुल जाएगी। सुबह लगभग 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक ही दुकानें खुली मिलेंगी। 2 बजते ही दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी रूपनारायणपुर बाजार समिति के सचिव मोहम्मद अरमान ने दी।

उधर सभी दुकानें खुल जाने से बाजार में स्वाभाविक है कि भीड़ बढ़ेगी। हमारे संवाददाता ने रूपनारायणपुर के दुकानदारों से यह जानने की कोशिश किया कि भीड़ बढ़ने से वे कैसे कोरोना से लड़ेंगे।

बातचीत के क्रम में यह साफ था कि सभी दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर, सोसल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। इस सम्बंध में दुकानदार बबलु ठाकुर, स्वपन खांड़ा, काजल सेन, मानिक जैन, अरूण तिवारी, देवाशिष कुम्भकार, नन्दन मुखर्जी, राहुल लाला, अमित खांड़ा, निर्मल नन्दी, रतन पान भंडार के मालिक रतन ने बताया कि कोरोना की जानकारी रखकर और जरूरी सावधानियां अपनाकर, आप खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं।

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए बार-बार हाथ धोएं। हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें। अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें।

अपनी आंखें, नाक या मुंह को न छुएं। खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें।

अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहे। ंअगर आपको बुखार, खांसी है, और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं। पहले काल कर लें।

स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश मानें।
अगर आप बिना जरूरत के अस्पताल, क्लिनिक वगैरह नहीं जाते, तो स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाती हैं जिसे आप और दूसरे लोग सुरक्षित रहते हैं। कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है जो एक नए वायरस की वजह से होती है।

कोविड-19 की चपेट में आए ज्यादातर लोगों को हल्के से लेकर मध्यम लक्षण अनुभव होंगे और वे बिना किसी खास इलाज के बीमारी से उबर जाते हैं।
यह कैसी फैलती है

कोविड-19 बीमारी वाला वायरस उन बूंदों से फैलता है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से पैदा होती हैं। ये बूंदें बहुत भारी होती हैं, इसलिए ज्यादा देर तक हवा में नहीं रह पाती हैं और तुरंत ही फर्श या सतह पर गिर जाती हैं।

अगर आप किसी ऐसी व्यक्ति के बहुत नजदीक हैं जो कोविड-19 से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं।

अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो आप उससे भी संक्रमित हो सकते हैं।















