Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

इस्ट बंगाल क्लब के सौ वर्ष पूरे होने पर चित्तरंजन फैंस क्लब ने निकाला जुलूस

ईस्ट बंगाल के पूर्व खिलाड़ी गुरपीत सिंह तथा सुबोध कुमार मौजूद थे


BHARATTV.NEWS/: चित्तरंजन। इस्ट बंगाल फैंस क्लब चित्तरंजन के सौजन्य से आज शनिवार को चित्तरंजन के 24 नम्बर रास्ता से कल्याणग्राम तक एक जुलुस निकाला गया। जिसमें इस्ट बंगाल क्लब कोलकाता का झंडा लेकर उनके फैंस शामिल हुए।

कल्याणग्राम स्थित लीलालोहित सामुदायिक भवन में इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है। जिसमें चित्तरंजन सेल्फलेस सोसाइटी वोलेंटरी ब्लड डोर्नर्स सहयोग कर रहा है। अभी यहां दोपहर तक कार्यक्रम चलेगा। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में कल्याणग्राम तथा रूपनारायणपुर के भी फैंस शामिल हैं। बताया जाता है कि आज इस्ट बंगाल क्लब का स्थापना दिवस भी है।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष दिपंकर मित्रा, सचिव अंकुर चटर्जी, कनवेनर सुजीत मजुमदार, सुब्रतो दास, ईस्ट बंगाल के पूर्व खिलाड़ी गुरपीत सिंह तथा सुबोध कुमार मौजूद थे।