इस वैलेंटाइन डे पर तनवीर और पूजा का म्यूजिक अल्बम “इश्क़ की पहली बारिश” रिलीज़, पार्श्व गायिकी के साथ साथ गीत लिखने औऱ सुरों में पिरोने की महारथ हासिल कर चुका है तनवीर।https://www.youtube.com/watch?v=
https://www.youtube.com/watch?v=_RHhl9L0UqM
WWW.BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। किसी ने सच ही कहा है, की जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए अभाव एवं जिम्मेदारियों से ही इंसान खुद को तराश कर सही मंज़िल और मकाम हासिल करता है। वरना कई ऐसे भी है जो तमाम शानो शौकत, आलीशान सुविधाएं और अभिभावकों के साथ साथ कई बैशाखियों के सहारे भी जीवन में अपने हुनर को प्रदर्शित नही कर पाते।

हम बात कर रहे हैं मिहिजाम के उभरते गायक कलाकार तनवीर की।
बचपन मे ही मा बाप का साया सर् से उठने के बाद दो बहनों की संभालने की जिम्मेदारी भी आ गई। पढ़ाई छूट गई और गायिकी का ख्वाब भी तब अधूरा सा लगने लगा।
लेकिन तनवीर ने तक़दीर से हार मान कर बैठने के बजाय खुद को साबित करने की ठान ली। मिहिजाम के एक छोटे से कपड़े की दुकान में 12-14 घंटे काम कर वह अपनी बहनों और खुद का भरण पोषण कर अपनी गायिकी को भी संवारने लगा।

आज आलम यह है कि न सिर्फ तनवीर बतौर गायक बल्कि गीतकार के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है। तनवीर के लिखे गाने का अल्बम “इश्क़ की पहली बारिश” खास तौर पर 2021 को देख कर रिलीज किया गया है। जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में तनवीर की ही बहन पूजा में अपनी सुरीली आवाज दी है। जिसे वेलेंटाइन स्पेशल लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। यूट्यूब पर बीटी क्रिएशन ने इसे रिलीज किया है। गाने को तनवीर ने ही सुरबद्ध किया है।
तनवीर बताते हैं कि इसी महीने उनकी एक और अल्बम रिलीज होने वाली है। “आये क्यों थे” म्यूजिक एलबम में आरटी ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज होगा जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

तनवीर ने अब तक सोनू निगम औऱ कुमार शानू के कई गाने गाकर टीवी रियलिटी शो, सारेगामापा, और कई टीवी चैंनलों पर अपनी आवाज़ का जादू दिखाया है।
लेकिन वह बताते हैं कि वहां अगर आपके पास फाइनेंसियल और प्रॉफेशनली सपोर्ट न हो तो आप की कलाकारी का कोई मोल नही है। लेकिन तनवीर इन बातों से मायूश नही है बल्कि खुद को ही उसने दुनिया के सामने दिखा दिया है कि लगन सच्ची हो तो आपकी सफलता खुद बोलेगी। REPORT PANKAJ















