Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

इंडक्शन ब्रेजिंग मशीन’ का किया उद्घाटन

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन: सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक / चिरेका ने 25.06.2022 कोचित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के इलेक्ट्रिक लोको असेंबली (ईएलए) 16 और 19 शॉप, ट्रैक्शन मोटर शॉप और जीएसडीका दौरा और निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता में सुधार,हाउसकीपिंग, साफ-सफाई,स्क्रैप के निस्तारण आदि में तेजी लाने की सलाह दी। श्री कश्यप ने अपने दौरे के दौरान ट्रैक्शन मोटर शॉप के अंदर ‘इंडक्शन ब्रेजिंग मशीन’ का उद्घाटन कियाजोट्रैक्शन मोटर्स की गुणवत्ता और आउटपुट में सुधार में मदद करेगी। । श्री कश्यप ने संबंधित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान श्री कश्यप के साथ वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।