आसनसोल, 07 फरवरी, 2020 सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने आसनसोल स्टेशन प्लेटफार्म में अपेक्षाकृत तेजी के साथ मूवमेंट के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए सेगवे राइड का उद्घाटन किया और साथ ही, आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर निराश्रित और अनाथ बच्चे के लिए 24×7 चिल्ड्रन कियोस्क जो महिला और बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक परियोजना है, का भी आज (07.02.2020) उद्घाटन किया।इस चाइल्ड लाइन कियोस्क से लापता बच्चों की देखभाल और संरक्षण, भावनात्मक समर्थन, मार्गदर्शन और आश्रय, चिकित्सा सहायता, बुराइयों से सुरक्षा, प्रायोजन (स्पॉन्सरशीप) का लाभ लेने में सहायता प्रदान करना, लापता बच्चों की रिपोर्टिंग, बच्चों और स्वयंसेवकों के बारे में जानकारी प्रदान करने में सहायता मिलेगी। चिल्ड्रेन कियोस्क टोल फ्री हेल्प लाइन नं 1098 है।श्री सरकार, मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल स्टेशन प्लेटफॉर्म में तेजी से आवाजाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्मिकों के लिए दो (2) सेगवे (2 पहियों वाले स्कूटर) राइड का उद्घाटन किया, ताकि त्वरित निगरानी के साथ सम्मानित यात्रियों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ श्री आर.के. बरनवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
आसनसोल स्टेशन पर सेगवे राइड एवं चिल्ड्रेन कियोस्क का शुभारंभ हुआ















