Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल स्टेशन पर निर्माणाधीन पैदल ऊपरी पुलों पर 6 एस्कालेटर लगाए जाने की योजना

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल अपने यात्रियों के आराम का ध्यान रखता है

OM SHARMA: आसनसोल: पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने अपने प्रतिष्ठित यात्रियों के आराम हेतु विविध सुख-सुविधाओं के साधन उपलब्ध कराए हैं। यह मंडल वृद्ध और बच्चों के आराम का ध्यान भी रखता रहा है।इस चिलचिलाती गर्मी की ताप से यात्रियों को राहत दिलाने हेतु इस मंडल ने पहले से ही अपने विभिन्न स्टेशनों पर 70 वाटर कूलर उपलब्ध करा दिए हैं, जिनमें से 14 वाटर कूलर आसनसोल स्टेशन पर, 9 दुर्गापुर स्टेशन पर, 10 जसीडीह स्टेशन पर उपलब्ध कराए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए, खास तौर पर वृद्धों और बच्चों के लिए पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर 7 एस्केलेटर लगाए हैं। इनमें से 2-2 एस्केलेटर क्रमशः आसनसोल, दुर्गापुर और जसीडीह स्टेशनों पर लगाए गए हैं। मधुपुर स्टेशन पर वर्तमान में 1 एस्केलेटर कार्यशील है। साथ ही, आसनसोल स्टेशन पर निर्माणाधीन पैदल ऊपरी पुलों पर 6 एस्कालेटर लगाए जाने की योजना है।इसके अतिरिक्त इस मंडल में 6 लिफ्ट की संस्थापना कार्याधीन है और 7 लिफ्ट संस्थापित किया जाना प्रस्तावित है।