Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल से अंडाल सेक्शन के बीच ट्रैक अनुरक्षण संबंधी कार्य और ट्रैक की वस्तुस्थिति की जांच-पड़ताल करते हुए विंडो -ट्रेलिंग

मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने आसनसोल मंडल के अंडाल -पांचरा सेक्शन का निरीक्षण किया

आसनसोल 27 जुलाई 2020: सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/ पूर्व रेलवे आसनसोल ने आज अर्थात 27 जुलाई 2020 को आसनसोल मंडल के अंडाल-पांचरा- अंडाल सेक्शन के बीच के महत्वपूर्ण स्टेशनों का निरीक्षण किया। अपने इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सरकार ने पांचरा में नये गुड्स साइडिंग के साइट का और पांचरा में नए  तुलन मशीन (वे-ब्रिज) और अप लाइन प्लेटफॉर्म की रि-मॉडलिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने भीमगड़ा में हजरतपुर साइडिंग के लिए स्थगित 9.5 किलोमीटर ट्रैक की पुनः स्थापना से संबंधित निरीक्षण किया और संबंधित शाखा अधिकारियों को आवश्यक अनुदेश दिए । इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल से अंडाल सेक्शन के बीच ट्रैक अनुरक्षण संबंधी कार्य और ट्रैक की वस्तुस्थिति की जांच-पड़ताल करते हुए विंडो -ट्रेलिंग की।


मंडल रेल प्रबंधक के इस निरीक्षण के दौरान श्री एम के मीना/ अपर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल, श्री कौशलेंद्र कुमार/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय),  श्री एस. चक्रवर्ती/ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री सी.एम.मिश्र/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एन. के. बोस/ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री ए .कुमार /वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य), श्री चितरंजन झा/ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ,श्री सैफुद्दीन/ वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधन , श्री खुर्शीद अहमद/ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर( टीआरडी), श्री ए. के. पाल्डिया// वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री एस. विश्वजीत/ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।