आसनसोल, दिसंबर 31, 2021 : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आसनसोल के नवीन सभाकक्ष “दामोदर” में आज (31.12.2021) एक ऑनडेट का पेमेंट र्यक्रम आयोजित की गई. परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/ आसनसोल ने कुल 54 सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी/ मृत रेलकर्मी की विधवा को सेटलमेंट बकाया, पीपीओ, सेटलमेंट विवरण, सेवानिवृत्त कर्मी उदार स्वास्थ्य योजना (एलआरएचएस) कार्ड प्रदान किया (इनमें से 42 सामान्य सेवानिवृत्त मामले थे)। इस कार्यक्रम में दिसंबर, 2021 माह में आसनसोल मंडल के सेवानिवृत्त व्यक्तियों के बीच सेवांत लाभ के रूप में कुल रुपए 22,34,42,288/ की राशि वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में सामुदायिक दूरी के नियमों और कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई के साथ पालन किया गया।
मंडल रेल अस्पताल/आसनसोल की डॉक्टर स्वाति मंडल और अन्य अधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।














