आसनसोल 25 जुलाई 2020: रेलवे के माध्यम से परांपरागत और नये व्यावसायिक मालों की विविध प्रकार की खुदरा ढुलाई के परिमाण को बढ़ाने के उद्देश्य से और ‘फ्रेट ट्रॉफिक’ के भावी ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा ‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट’(बीडीयू) का गठन किया गया है। दिनांक 24.07.2020 को मंडल कार्यालय /आसनसोल के ‘ओल्ड मीटिंग रूम’ में सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल की अध्यक्षता में ‘बीडीयू’ की बैठक में मेसर्स गगन फेरो टेक, मेसर्स राइक लिमिटेड, मेसर्स मान स्टील लिमिटेड, मेसर्स गिरिधन मेटालिक्स, मेसर्स कुंज बिहारी स्टील, मेसर्स क्लस्टर्स स्टील, मेसर्स सत्यम् स्मेल्टर्स, मेसर्स गोपाल कंक्रीट और मेसर्स राजश्री स्टील के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई। एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, चित्तरंजन झा/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण इस बैठक में उपस्थित थे।
इस संवादमूलक बैठक के दौरान आसनसोल मंडल के ‘स्टील लोडर्स’ के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये, जिन्हें अगली कार्रवाई के लिए नोट कर लिया गया। खुदरा ट्राफिक को बढ़ाने के उपायों पर विचार हुआ , पिछले वर्ष और इस वर्ष के लोडिंग-निष्पादन पर चर्चा की गयी एवं लोडिंग में आयी कमी के कारणों की समीक्षा की गयी तथा लोडिंग -निष्पादन को बढ़ाने के उपायों की पड़ताल की गयी और इन्हें अमल में लाने के तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ।















