Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन.

आसनसोल: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत दिनांक 02 सितंबर 2021 को 11:30 बजे से हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा इसी दिन 14:00 बजे से हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस अवसर पर मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री मनीष एवं राजभाषा अधिकारी डॉ.मधुसूदन दत्त उपस्थित थे.

इसी क्रम में आज 03 सितंबर 2021 को 11:30 बजे से हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.इन प्रतियोगिताओं में आसनसोल मंडल रेल क्षेत्र के कर्मचारियों ने भाग लिया.

उल्लेखनीय है कि 01 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक चलने वाले हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अरुण अरोड़ा मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ जयदीप गुप्ता एवं श्री परमानंद शर्मा मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल द्वार दीप प्रज्वलित कर किया गया.