Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से कनेक्टिविटी में सुधार

Om Prakash Sharma, आसनसोल, 17 सितंबर 2024: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 15 सितंबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित छह अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। नई ट्रेनों में टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, हावड़ा-राउरकेला, गया-हावड़ा और राउरकेला-हावड़ा मार्ग शामिल हैं। इनमें से भागलपुर-दुमका-हावड़ा और गया-हावड़ा एक्सप्रेस का आसनसोल मंडल में ठहराव होगा, जिससे इस क्षेत्र की रणनीतिक महत्ता और बढ़ेगी।

आसनसोल मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र में औद्योगिक, वाणिज्यिक और धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी। इन नई सेवाओं से यात्रियों के लिए तेज़ और कुशल यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे।

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22500/22499) प्रतिदिन (मंगलवार को छोड़कर) चलेगी। हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22303/22304) और हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22309/22310) भी अपने-अपने मार्गों पर नियमित रूप से संचालित होंगी, जिससे आसनसोल मंडल में यातायात और कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आएगा।

22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस हर मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी (नियमित सेवा 16.09.2024 से शुरू होगी) और यह वाराणसी से 06:20 बजे रवाना होगी और 13:40 बजे देवघर पहुँचेगी। 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी (नियमित सेवा 16.09.2024 से शुरू होगी) यह देवघर से 15:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, नवादा, किउल और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी (नियमित सेवा 18.09.2024 से शुरू होगी) यह हावड़ा से 06:50 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12:30 बजे गया पहुंचेगी। 22304 गया – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी (नियमित सेवा 18.09.2024 से शुरू होगी यह ट्रेन गया से 15: 15 बजे गया से खुलेगी और उसी दिन 21:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ और कोडरमा स्टेशनों पर रुकेगी।

22309 हावड़ा – भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी (नियमित सेवा 17.09.2024 से शुरू होगी यह हावड़ा से 07:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 14:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 22310 भागलपुर – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी (नियमित सेवा 17.09.2024 से शुरू होगी यह भागलपुर से 15:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21:20 बजे हावड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बोलपुर शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, दुमका, नोनीहाट, हंसडीहा, मंदार हिल और बाराहाट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।