Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल में अग्नि –संरक्षा उपकरणों के उपयोग पर आधारित कार्यशाला का आयोजन

आसनसोल: रेल भवनों , अस्पतालों,विभिन्न प्रकार की संरचनाओं आदि की सर्वोपरि संरक्षा के मद्देनज़र मंडल कार्यालय/आसनसोल के नवीन सभाकक्ष (दामोदर) में आज अर्थात 18.03.2021 को ‘अग्निशमन और अग्नि-निरोधक उपकरणों के उपयोग’ विषय पर आधारित एक कार्यशाला आयोजित की गयी। मेसर्स फायर शील्ड/कोलकाता ने ऑडियो-विजुअल प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अग्निरोधी, अग्निशमन और अग्नि निरोधक साधनों/उपकरणों के उपयोग करने की विधि समझायी।  सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने संबंधित रेल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे मेसर्स फायर शील्ड के साथ आसनसोल के रेलवे स्टेशन, मंडल रेल अस्पताल और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में जाएँ और इसका परीक्षण करें कि वहाँ अग्नि-संरक्षा संबंधी यदि कोई कमी है तो उसके तत्काल निराकरण के लिए रिपोर्ट दाखिल करें।   

एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक  के साथ श्री कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/सम., चित्तरंजन झा/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अजय कुमार/वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य,  मनीष/वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, श्रीमती ई.एस.सिमिक/वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी,  एस.एन.तिवारी/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/हेडक्वार्टर तथा अन्य अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी इस कार्यशाला में उपस्थित थे।