आसनसोल, 19 नवंबर, 2020 :मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में आज 19.11.2020 राष्ट्रीय अखंडता और सांप्रदायिक सद्भावना दिवस का पालन किया गया, जिसमें श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल द्वारा एक वर्चुअल (वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई गई।
आसनसोल मंडल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने और इसे मजबूत करने हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ काम करने की आभासी रूप से (वर्चुअली) शपथ ली। इसके अंतर्गत धर्म, भाषा, क्षेत्र या अन्य राजनीतिक अथवा आर्थिक परिवादो से संबंधित सभी मतभेदों और विवादों के निपटारे की दिशा में शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीकों से सभी प्रयासों को जारी रखने की भी पुष्टि की गई।
इस अवसर पर अधिकारीगण और काफी संख्या में कर्मचारीगण ऑनलाइन के जरिए वर्चुअली उपस्थित थे।
ASANSOL DIVISION OBSERVED COMMUNAL HARMONY DIVAS
Asansol 19 November 2020: National Integration & Communal Harmony day was observed by Asansol Division, where a virtual (through video conferencing) National Integration pledge was administered by Shri Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager, Asansol today (19.11.2020) at DRM’s Office, Asansol.
The staff and officers of Asansol Division took pledge virtually to work with dedication to preserve and strengthen the integrity of the Nation. It was also affirmed to continue all endeavours towards settlement of all differences and disputes relating to religion, language, region or other political or economic grievances by peaceful and constitutional means.
On this occasion officers and a large number of staff were virtually present through online.















